
दिनदहाड़े घर से चोरों ने आभूषण और नकदी की पार





खुलासा न्यूज,बीकानेर। चोरी की घटनाएं शहर में लगातार बढ़ रही है। ऐसा ही मामला खाजूवाला क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई है। मंडी क्षेत्र के भैरु मोहल्ले में देवेंद्र सिंह जायस के घर पर चोरी हो गई। देवेंद्र ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके घर के ताले सोमवार दोपहर में तोड़े गए हैं। घर से चालीस हजार रुपए नगद चोरी हो गए। इसके अलावा चोर सोने का हार, सोने की चूडी, सोने का मांग-टीका, कान की बालियां और तीन चांदी के सिक्के चोरी करके ले गया। घटना की जानकारी मिलने पर खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा सके।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



