
बीकानेर: रोड शो के दौरान महिलाओं के गले से सोने की चेन पार






बीकानेर: रोड शो के दौरान महिलाओं के गले से सोने की चेन पार
बीकानेर। प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान बदमाश भी अपने हाथ की सफाई दिखाने से नहीं चूके। बदमाशों ने मोदी को देखने पहुंची दो महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ ली, वहीं एक युवक का पर्स पार कर लिया। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रामपुरा बस्ती से देखने पहुंची महिला हेमा देवी का भीड़ में किसी ने गले से सोने की चेन तोड़ ली। जब उसे गले से चेन तोड़ने का पता चला, तो वह रुआंसी हो गई। वहीं हेडपोस्ट ऑफिस के पास प्रमिला देवी के गले में पहनी चांदी की चेन अज्ञात व्यक्ति तोड़ कर ले गया। बंगलानगर निवासी रामेश्वर का किसी ने पर्स चुरा लिया। पर्स में करीब आठ हजार रुपए थे।


