
अब पांचवी बोर्ड को लेकर आई ये खबर,क्या है,पढ़े पूरी खबर






पॉचवी बोर्ड परीक्षा के आयोजन पर पुर्नविचार करने की मांग
बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजकर कोरोना के संक्रमण की आशंका को देखते हुए 24 मार्च से प्रस्तावित पांचवी बोर्ड परीक्षा के आयोजन पर पुर्नविचार कर स्थगित/निरस्त की मॉग की है।संगठन के प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने भेजे ज्ञापन में अवगत करवाया है कि संक्रमण की आशंका परीक्षार्थियों के माध्यम से समाज में भी प्रसारित होने की हो रही है क्योंकि परीक्षाकाल के पश्चात् परीक्षार्थी एवं वीक्षक पुन: अपने आवासों में जाकर समाज से ही सम्पर्कित होते है। परीक्षार्थियों के दैनिक आवागमन, उडऩदस्ता दलों एवं वीक्षकों द्वारा उनकी जाँच तथा परीक्षा सम्बन्धी अन्य आवश्यक औपचारिकताओं के चलते वीक्षक से परस्पर सतत् सम्पर्क से संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।ज्ञापन में प्रदेशमंत्री आचार्य ने अवगत करवाया है कि 5 वी बोर्ड में विद्यार्थियो की सख्या अधिक होने तथा एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में बोर्ड परीक्षा आयोजन से उनके साथ अधिक संख्या में अभिभावको के आने से सक्रमंण की सभ्भावना अधिक होने से परेषानी हो सकती हैं।
संगठन नगर मंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि ज्ञापन में लिखा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक मीटर की दूरी पर परीक्षार्थियों को बैठाने के आदेश भी जारी किये है मगर व्यावहारिक रूप से इन आदेशों की पालना होना संभव नहीं लगता क्योंकि राज्य के अधिकांश परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कक्षों का आकार छोटा होने तथा परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के कारण इस आदेश की पालना कक्षा 10 व 8 की बोर्ड परीक्षा के दौरान नहीं हो पा रही हैं।प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास ने बताया कि 5 वी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को अनुर्तीण नहीं करने के प्रावधानो के चलते परीक्षा आयोजन नहीं होने से कोई असर नही होने वाला है,संगठन पदाधिकारियो ने कोरोना के संक्रमण की संभावना के दृष्टिगत सुंझाव देते हुए आग्रह किया है कि परीक्षाओं के आयोजन पर पुनर्विचार कर राहत प्रदान की जाये।


