Gold Silver

हो जाएं सतर्क,अगले सप्ताह से आपके सामने आने वाले है ये समस्या

बीकानेर। इंदिरा गांधी फीडर (पंजाब व राजस्थान भाग) तथा इंदिरा गांधी मुख्य नहर में रिलाइनिंग कार्य करवाने के लिए 25 मार्च से 02 जून तक 70 दिनों के लिए नहर बंदी रखी जाएगी। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि 25 मार्च तक नहर में पूर्ण क्षमता से पीने का पानी प्रवाहित होगा। उन्होंने सभी काश्तकारों, जनसाधारण और सभी संबंधित विभागों से नहर बंदी के मद्देनजर पीने और अन्य कार्यों हेतु पानी का समुचित भंडारण करने कहा हैं। उन्होंने बताया कि 26 मार्च से 03 मई तक इंदिरा गांधी फीडर राजस्थान भाग तथा इंदिरा गांधी मुख्य नहर में आंशिक नहर बंदी होगी, जिसमें नहरों में आवश्यकतानुसार सिर्फ पीने हेतु पानी प्रवाहित किया जाएगा और नहरों को वरीयता के अनुसार पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
गौतम ने बताया कि 04 मई से 02 जून तक पूर्ण नहर बंदी रहेगी, जिसमें इंदिरा गांधी नहर प्रणाली की समस्त नहरे बंद रहेगी । इसके मद्देनजर समस्त स्थानीय पानी के स्त्रोत,विभागीय पेयजल स्त्रोत जैसे डिग्गी टांके आदि में पानी का भंडारण सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने सभी काश्तकारों से कहा कि 23 मार्च से 03 मई तक नहरों में केवल पीने हेतु पानी चलाया जाएगा। अत: इस दौरान सिंचाई के लिए पानी का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

Join Whatsapp 26