Gold Silver

बीकानेर: बड़े-बड़े नेता पहुंच रहे बीकानेर, मुख्यमंत्री ने अपने बेटे वैभव को भी उतारा चुनावी मैदान में, देखें वीडियो 

बीकानेर: बड़े-बड़े नेता पहुंच रहे बीकानेर, मुख्यमंत्री ने अपने बेटे वैभव को भी उतारा चुनावी मैदान में, देखें वीडियो 
बीकानेर। चुनाव प्रचार में महज अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। बड़े-बड़े नेताओं के बीकानेर दौरे चल रहे है। प्रचार अब अपने चरम पर नजर आ रहा है। एक तरफ भाजपा तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता बीकानेर पहुंच रहे है। बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा की बात करें तो यहां पर ओबीसी वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत की भी चुनावी मैदान में एंट्री हो गई है। वह रविवार को बीकानेर पहुंचे और यहां पर बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बुलाकीदास कल्ला और पूर्व से प्रत्याशी यशपाल गहलोत के समर्थन में प्रचार भी किया। चुनावी रणनीतिकारों की माने तो वैभव को बीकानेर में ओबीसी वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए भेजा गया है। क्योंकि दोनों ही क्षेत्रों में इनका अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री खुद नहीं आकर अपने बेटे को यहां पर भेजा गया। हालांकि वैभव दोनों ही सीटों पर क्या प्रभाव छोड़ेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बीकानेर पहुंचने पर वैभव सुजानदेसर बाबा रामदेवजी के मंदिर पहुंचे और दर्शन किए।  इस दौरान उन्होंने कहा कि  भाजपा के नेता बौखला गए है और वो चाहें तो कितने भी रोड़ शो कर ले लेकिन राजस्थान की जनता प्रदेश में कांग्रेस को लेकर अपना मन बना चुकी है और हमारी सरकार भारी बहुमत के साथ आ रही है।

Join Whatsapp 26