
पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद,ये कहा एसपी ने






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पीएम मोदी कल बीकानेर आ रहे है। जहां पर वो बीकानेर शहर की दोनो सीटों के लिए रोड़ शो करेंगे। इसको लेकर भाजपा के साथ-साथ प्रशासन भी व्यवस्था में जुटा है। इसी को लेकर एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि मोदी के रोड शो के दौरान पूरा शहर नो फ्लाइंग जोन होगा। इस दौरान प्रशासन के अलावा अन्य कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। अगर कोई ऐसा कार्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि रोड़ शो के रूट को लेकर क्षेत्र के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।


