
शराब के नशे में उपचौकी इंचार्ज के साथ की मारपीट,राजकार्य में उत्पन्न की बाधा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में घड़साना के रहने वाले सुखदीपङ्क्षसह ने पुंदलसर निवासी नत्थुङ्क्षसह पुत्र केशुसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 33/11 केवी उपचौकी सालासर में 7 नवम्बर से 15 नवम्बर के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में 33केवी के उपचौकी इंचार्ज के साथ मारपीट की और गाली गलौच करते हुए राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


