
युवती को कार में डाल ले गए, गैंगरेप का अंदेशा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवती को उठा ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में युवती के पिता ने आनंद पुत्र राजू नायक,रूपाराम पुत्र तिलोकाराम, राजूराम पुत्र पूर्णराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 17 नवम्बर की रात को करीब साढ़े आठ बजे के आसपास की बतायी है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी उसकी बेटी को कार में डालकर अपहरण कर ले गए है। प्रार्थी ने अंदेशा जताया है कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म और गैंगरेप जैसी घटना कर सकते है साथ ही अंदेशा जताया है कि आरोपी उसकी बेटी को जान से भी मार सकते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


