Gold Silver

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल आएंगे बीकानेर, प्रशासन जुटा तैयारी में

बीकानेर। हेलीकॉप्टर और सडक़ मार्ग से बीकानेर से जाएंगे नागौर। इसके लिए पीएम विशेष विमान से दिल्ली से बीकानेर नाल एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से नागौर जाने का प्रोग्राम है। लेकिन मौसम खराब रहने की आशंका के चलते पीएम हेलीकॉप्टर की जगह सडक़ मार्ग से भी नागौर जा सकते है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बीकानेर आएंगे। पीएम के आने के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया। पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के लिए नाल सिविल एयरपोर्ट पहुंचे। साथ ही पीएम के काफिले के गुजरने वाले रास्ते पर रिहर्सल की।जानकारी मुताबिक पीएम मोदी की शनिवार को नागौर में सभा है। इसके लिए पीएम विशेष विमान से दिल्ली से बीकानेर नाल एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से नागौर जाने का प्रोग्राम है। लेकिन मौसम खराब रहने की आशंका के चलते पीएम हेलीकॉप्टर की जगह सडक़ मार्ग से भी नागौर जा सकते है। सडक़ मार्ग से बीकानेर से नागौर जाने की सूचना के साथ ही प्रशासन तैयारी में जुट गया।
नाल एयरपोर्ट से सडक़ मार्ग से उरमूल सर्किल होकर म्यूजियम सर्किल होकर पीएम का काफिला पीबीएम अस्पताल के आगे से होकर रानीबाजार ओवरब्रिज होकर गंगाशहर होकर जोधपुर मार्ग पर जाएगा। इस क्षेत्र में पीएम का काफिला गुजरेगा, ऐसे में लोग उत्सुकता से सडक़ किनारे जुट सकते है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरे मार्ग पर शुक्रवार को रिहर्सल की।
तो हो जाएगा रोड शो
सूत्रों के मुताबिक यदि पीएम सडक़ मार्ग से बीकानेर से नागौर जाएंगे तो सडक़ मार्ग से जोधुपर होकर निकलने के दौरान वह बीकानेर जिले की खाजूवाला विधानसभा को छूकर, शहर की पूर्व और पश्चिम विधानसभा से होकर जोधपुर मार्ग पर पहुंचेंगे। देशनोक का एरिया कोलायत विधानसभा में आता है। इसके बाद आगे नोखा विधानसभा का क्षेत्र भी आता है। इस तरह पीएम का एक तरह का रोड शो हो जाएगा। जो जिले की चार विधानसभा सीटों से होकर गुजर जाएगा।
दोपहर एक बजे नागौर में सभा
मोदी नागौर के खेल स्टेडियम में सभा करेंगे। दोपहर 1 बजे उनका नागौर पहुंचने का कार्यक्रम है। चुनाव की घोषणा से पहले भी मोदी का 28 जुलाई को नागौर दौरा स्थगित हो गया था। मोदी नागौर जिले के खींवसर आने वाले थे। इसके बाद उनकी सीकर में सभा का आयोजन किया गया था।
नागौर में होने वाली सभा के जरिए मोदी जाट वोटबैंक को साधेंगे। नागौर जिले की 10 सीटों में छह पर कांग्रेस, दो पर भाजपा और दो पर हनुमान बेनीवाल की आएलपी का कब्जा है। मोदी इस सभा के जरिए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

Join Whatsapp 26