
अवैध मादक पदार्थ के मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10 किलोग्राम डोडा पोस्त किया जब्त






बीकानेर। नोखा थानाधिकारी कश्यपसिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एंव एरिया डोमिनेशन के संबंध में विशेष कार्रवाई चलाए गए विशेष अभियान केतहत गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई का विशेष अभियान के तहत एनएच 62 औरण परिक्रमा देशनोक में बड़ा बास रासीसर निवासी रमेश सीगड़, पंजाब के मुक्तसर के मलोट गुन्नेवाला निवासी पप्पू सिंह सिख पंजाब सिंगवाला निवासी कलवन्त सिंह, पंजाब चन्नु निवासी कुलविन्द्र सिंह, पंजाब शेरगढ़ निवासी बिन्दरसिंह, पंजाब फिरदकौर निवासी धर्मेद्रसिंह को डिटेन कर सभी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 10 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा छिलका जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच पांचू थानाधिकारी सुभाष चंद्र कर रहे है। कार्रवाई में थानाधिकारी कश्यपसिंह, हैड कानि जयकिशन, कानि ताजाराम, राजेन्द्र चौधरी, तेजाराम, पुरूषोत्तम शामिल रहे।


