Gold Silver

बीकानेर संभाग की इस विधानसभा सीट पर स्थगित हुआ चुनाव, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर संभाग की इस विधानसभा सीट पर स्थगित हुआ चुनाव, पढ़ें पूरी खबर

श्रीकरणपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक गुरमीतसिंह कुन्नर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं लेकिन चुनाव कार्य में नियंत्रण व निगरानी के लिए जुटी कार्मिकों की टीमें यथावत कार्य कर रही है। निर्वाचन आयोग के आगामी आदेश तक यह व्यवस्था यों ही कार्य करती रहेगी। जानकारी अनुसार स्थानीय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्रीकरणपुर, पदमपुर, केसरीसिंहपुर व गजसिंहपुर एरिया शामिल है। इसमें शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के लिए 24 सेक्टर अधिकारियों के अलावा 9 उडऩदस्ता दल (एफएसटी) व 9 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) बनाए गए। प्रत्येक एफएसटी व एसएसटी में चार-चार पुलिसकर्मियों के अलावा एक वीडियोग्राफर व एक वाहन चालक भी शामिल है। इसके साथ तीन सदस्यीय एक वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) व तीन सदस्यीय वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) भी कार्य कर रहा है। उधर, चुनाव संबंधी किसी भी कार्य निर्वहन के लिए छह कार्मिकों वाला 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष के अलावा आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सी-विजिल एप पर निगरानी के लिए आठ-आठ घंटों बाद दो-दो कार्मिक दायित्व निभा रहे हैं।

Join Whatsapp 26