Gold Silver

बीकानेर: इस सरकारी अस्पताल में सालभर से अवकाश पर रेडियोलॉजिस्ट, सोनोग्राफी के लिए परेशान हो रहे मरीज

बीकानेर: इस सरकारी अस्पताल में सालभर से अवकाश पर रेडियोलॉजिस्ट, सोनोग्राफी के लिए परेशान हो रहे मरीज

बीकानेर। नोखा की राजकीय जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था होने के बावजूद मरीजों को बाहर निजी सेंटर पर जाकर सोनोग्राफी करवानी पड़ रही है। बता दें कि राजकीय जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से मरीजों को सोनोग्राफी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। गर्भवती महिलाएं व अन्य मरीजों को निजी सोनोग्राफी सेंटर पर 600 से 800 रुपए तक वसूल कर रहे हैं। जिला अस्पताल में करीब छह माह से सोनोलॉजिस्ट का पद खाली चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने एक बार तो सोनोलॉजिस्ट से सोनोग्राफी सुविधा को शुरू कराया था। जिसके बाद उनका तबादला होने पर सोनोग्राफी को बंद कर दिया। अस्पताल में सोनोग्राफी सुविधा नहीं होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन का आउटडोर 800 मरीजों से ज्यादा का रहता है, लेकिन फायदा ना के बराबर ही मिल रहा है। सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए सोमवार व गुरुवार को एनसी-डे निर्धारित किया है। इस दिन गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण व चेकअप किया जाता है, जिससे अस्पताल में भीड़ रहती है। गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी बाहर से करवानी पड़ती है। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में पदस्थापित किया है, लेकिन करीब सालभर से अवैतनिक अवकाश पर चल रहे हैं। इसके बारे में कई बार विभाग को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

Join Whatsapp 26