अग्रवाल समाज का दीपावली स्नेह मिलन एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु बैनर का विमोचन

अग्रवाल समाज का दीपावली स्नेह मिलन एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु बैनर का विमोचन

बीकानेर। बीकानेर के अग्रवाल समाज का दीपावली स्नेह मिलन, रानी बजार स्थित रिद्धि सिद्धि पैलेस में अनुष्ठित होगा।इस मिलन समारोह में 1500 से अधिक अग्र परिवारों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख उद्योगपति श्री संपतजी जौहरी, विशिष्ट अतिथि श्री रमेश जी अग्रवाल (कालु बड़ी वाले), श्री रमेश चन्द्र अग्रवाल (उद्योगपति), श्री गौरव जी अग्रवाल (प्रबन्धक, आई डी बी आई बैंक) होंगे। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, विशेष कृतित्व के अधिकारी,अग्रगौरव, मेधावी क्षात्र-क्षात्रा, खेल कूद विजेता, महाराजा अग्रसेन की जयन्ती के उपलक्ष्य पर आयोजित झांकियों के पात्र, प्रमुख कार्यकर्ता आदि कुल 200 के करीब अग्रजनों का सम्मान, पारितोषिक वितरण किया जायेगा। अग्रवाल समाज का है यह आह्वानशत प्रतिशत हो मतदानके बैनर का अग्रवाल समाज के गण मान्य व्यक्तियों द्वारा विमोचन किया गया इस कार्यक्रम में श्री तोलाराम जी लट, नरेश जी मित्तल, जय किशन जी अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, दिनेश जैन, मनीष चौधरी, श्याम गुप्ता, विनोद गोयल, पवन अग्रवाल ,अनिल गुप्ता ,सत्येंद्र गुप्ता, पवन जौहरी पवन जौहरी प्रमोद देवड़ा,संजीव गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे सभा मे शत प्रतिशत मतदान संकल्प दिलवाया जायेगा, संस्था की निकट भविष्य की परियोजनाओं, विगत एक वर्ष की गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। विशेष आकर्षण: विश्व कप कृकेट के भारत बनाम आस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के सीधे प्रसारण हेतु बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था भी की जायेगी। सभी संभागी,सभा पश्चात, सामुहिक भोज का आनन्द भी ले सकेंगे। सभी अग्र बन्धु, बहनें, पत्रकार बन्धु सादर आमंत्रित हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |