Gold Silver

बीकानेर: इस प्रत्याशी की हर ओर हो रही वाहवाही, देखें वीडियो

बीकानेर: इस प्रत्याशी की हर ओर हो रही वाहवाही, देखें वीडियो

बीकानेर। इन दिनों चुनाव प्रचार परवान पर है। प्रत्याशी सुबह से ही प्रचार करने के लिए निकल रहे। ऐसे में एक प्रत्याशी ऐसा भी है, जिसमें दरियादिली दिखाते हुए प्रचार को बीच में छोड़कर पहले अपना कर्तव्य निभाया। दरअसल, शुक्रवार सुबह नागणेचीजी माता मंदिर के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक और महिला घायल हो गए। दोनों ही घायलों को अस्पताल ले जाने वाला कोई नहीं था, इस दौरान अपने प्रचार पर निकले बीकानेर पूर्व से आरएलपी के उम्मीदवार मनोज बिश्नोई की नजर उस तरफ पड़ी। उन्होंने तुरंत ही चुनाव प्रचार को बीच में छोड़कर दोनों ही घायलों को पहले अस्पताल पहुंचाया और इलाज शुरू करवाया। बिश्नोई ने बताया कि नागणेचीजी माता मंदिर के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे एक सुरधाना निवासी युवक राकेश और महिला घायल हो गए। सुबह जब प्रचार के लिए निकला तो दोनों ही घायल सड़क पर थे, ऐसे में दोनों को ही समय पर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। महिला अभी भी बेहोश है।

Join Whatsapp 26