
रक्तदान कर आरएलपी प्रत्याशी बिश्नोई को दिया समर्थन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पूर्व से रालोपा प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई ने गुरूवार को रानीबाजार,कुचीलपुरा,वल्लभ गार्डन,रामपुरा बस्ती,तिलक नगर आदि क्षेत्रों का जनसंपर्क किया। इस दौरान आठ जनों ने विश्नोई को रक्तदान कर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर आमजन से अपील करते हुए विश्नोई ने कहा कि जिस जनप्रतिनिधि को आपने चुना है। वह महलों की रानी बनकर रह गई। पांच सालों तक राजमहलों से बाहर नहीं निकली। उन्हें जनता के सुख दुख से कोई सरोकार नहीं है। इन पांच सालों में जनता अनेक समस्याओं से जूझी,कोरोना जैसी महामारी में परेशानी हुई। किन्तु भाजपा विधायक ने को किसी से कोई सरोकार नहीं रहा। विश्नोई ने कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए कहा कि जिसका खुद का वोट इस विधानसभा क्षेत्र में न लगता हो। वो कैसे क्षेत्र का भला कर सकेगा। विश्नोई ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में शहर में जो अपराध बढ़ा है। वे भयमुक्त बीकानेर बनाने के लिये संघर्ष कर विकास को नये आयाम देने का प्रयास किया जाएगा। जिन विभागों में भ्रष्टाचार है,उनको उखाड़ फैकेंगे।
विश्नोई को रक्तदान कर समर्थन दिया
अपने जनसंपर्क के दौरान आमतौर पर प्रत्याशी के समर्थक रक्त से तोलने का काम करते है। किन्तु विश्नोई के ऐसे समर्थक भी है जिन्होंने रक्तदान कर उनको जीताने की अपील जनता से की है। रक्तवीर मनीष, महावीर अग्रवाल, विकास खत्री,जितेन्द्र सिंह, हेमेन्द्र सिंह, श्रीनारायण जोशी, राजेश, कंचन देवी ने रक्तदान कर विश्नोई को समर्थन दिया।


