
गाड़ी असम पहुंचाने के नाम पर हड़पे हजारों





बीकानेर। मारूती कार को कार्गों कंपनी के जरिये असम पहुंचाने के नाम दिये रूपये हड़पने का मामला जेएनवीसी थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी सतीश चन्द्र रपट लिखवाते हुए बताया कि मारूती एक्सप्रेस कार्गों पैकर्स एंड मुक्र्स कंपनी के एजेण्ट प्रेम प्रकार सिंवर से उनकी कार टाटा टाइजो को जोराहट असम पहुंचाने की बात की। तो उन्होंने इसके लिये हामी भरते हुए इसके लिये 27600 रूपये किराया लगने की बात कही। जिस पर परिवादी राजी हो गया और किराया तथा कार प्रेमप्रकाश को दे दी। लेकिन न तो एजेण्ट प्रेम प्रकाश ने बताएं स्थान पर गाड़ी पहुंचाई। जब इस बात की शिकायत उससे की गई तो वह सन्तुष्टिपूर्ण जबाब नहीं दे रहा। अब प्रेमप्रकाश न तो रूपये दे रहा है और गाड़ी के बारे में भी जबाब नहीं दे रहा है। पुलिस ने प्रेमप्रकाश सिंवर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच उनि मंगूराम को सौंपी है।

