[t4b-ticker]

बीकानेर: शराब के लिए रुपए नहीं देने पर किया जानलेवा हमला

बीकानेर: शराब के लिए रुपए नहीं देने पर किया जानलेवा हमला
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गांव आडसर पुरोहितान निवासी मघाराम पुत्र भीखाराम नायक ने इसी गांव के ताराचंद पुत्र गणपतराम जाट के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि वह और उसका एक साथी पूर्णाराम पुत्र भंवराराम नायक गांव के बस स्टैंड पर बैठे थे। तभी आरोपी ताराचंद हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया। कुल्हाड़ी दिखाते हुए उसने शराब पीने के लिए रुपए देने की मांग की। रुपए देने से मना करने पर उसने जातिसूचक गालिया निकाल कर पूर्णाराम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसने बीच बचाव का प्रयास किया, तो कुल्हाड़ी से उसके सिर पर भी वार किया। वहां से भागा तो आरोपी कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे दौड़ा।

Join Whatsapp