
ट्रक को ओवरटेक करते समय दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, एयरबैग खुलने से टला बड़ा हादसा





खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ के गांव 15 ए के पास नेशनल हाईवे नंबर 911 पर ट्रक को ओवरटेक करते समय दो कारों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। दोनों कारों की टक्कर होने पर दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि दोनों कारों के एयरबैग खुलने के कारण इस सड़क हादसे में किसी भी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ। दुर्घटना में एक कार के चालक को मामूली सी चोट आने पर उसे अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। नेशनल हाईवे पर दोनों कारों की टक्कर होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने सड़क के बीचो-बीच खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाकर यातायात को सुचारु किया। पुलिस के द्वारा आगामी कार्रवाई जारी है।
एयरबैग खुलने से हुआ बचाव
दोनों कारों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि दोनों कारों की एयरबैग खुलने के कारण बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी कार का एयरबैग नहीं खुलता तो जान माल का नुकसान भी हो सकता था।


