
बीकानेर से खबर- पूर्व सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नियमों को ताक पर रखकर अपने परिजनों को लाभ पहुचानें के उद्देशय से पट्टे जारी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जामसर थाना पुलिस में पूर्व सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
परिवादी भोमसिंह इंदा पुत्र भीमसिंह राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी पुलिस थाना शेरगढ़ जोधपुर जो कि डांडूसर में विकास अधिकारी है। परिवादी ने बताया कि जामसर के पूर्व सरपंच रफीक शॉ ने अपने परिजनो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियमों को ताक पर रखकर अपने परिजनो के नाम डांडूसर रोही की जोड पायतान भूमि पर गलत तरीके से पट्टे काट दिए। परिवादी ने बताया कि रफीक शा ने अपने भाईयों लतीफ शॉ और अरशद शॉ के नाम से भी पट्टे गलत तरीके से जारी करवा लिए है। परिवादी विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर रफीक शॉ ओर उसके भाईयों लतीफ शॉ,अरशद शॉ पर धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 420,467,468,471,120बी व 447 के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई आदेश कुमार को सौंपी है।

