टिकट नहीं मिली तो नेताजी छोड़ गए पार्टी को,वसुंधरा के माने जाते रहें है खास

टिकट नहीं मिली तो नेताजी छोड़ गए पार्टी को,वसुंधरा के माने जाते रहें है खास

खुलासा न्यूज,बीकानेर। वसुंधरा राजे के खास माने जाने वाले भाजपा में कद्दावर नेता रहे अमीन पठान ने आज कांग्रेस जॉइन कर ली है। कांग्रेस के वॉर रूम में सीएम अशोक गहलोत और प्रभारी रंधावा की मौजूदगी में पठान को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। पठान खेल जगत से जुड़े रहें है साथ ही भाजपा में बड़े अल्पसंख्यक नेताओं में शामिल रहें। पठान पूर्व सीएम राजे के खास माने जाते रहें हैं। इस चुनाव में पठान कामां से टिकट मांग रहे थे। पार्टी ने ना तो पठान को टिकट दिया और ना ही कोई महत्तपूर्ण जिम्मेवारी।ऐसे में पठान ने पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

Join Whatsapp 26