
बीकानेर: पिछले साल के मुकाबले दीपावली पर कम दर्ज हुआ शोर, एक्यूआई सबसे ज्यादा





बीकानेर: पिछले साल के मुकाबले दीपावली पर कम दर्ज हुआ शोर, एक्यूआई सबसे ज्यादा
बीकानेर। इस महीने तीन दिन वायु प्रदूषण की िस्थति ज्यादा खराब रही जो अस्थमा रोगियों के लिए परेशानी का कारण बनी। मंगलवार को तो वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 311 तक पहुंच गया जो अब तक का सबसे ज्यादा है। इसके अलावा दिवाली पर ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ गया। बीकानेर शहर में एक्यूआई पिछले तीन दिनों में मंगलवार को तेजी से बढ़कर 311 पर पहुंच गया जो वायु प्रदूषण की स्थिति ज्यादा खराब बता रहा है। इस महीने ये हालात पूर्व में भी दो दिन थे। दो नवंबर को एक्यूआई 305 और 9 नवंबर को एक्यूआई 301 रहा था। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण भी दीपावली वाले दिन बढ़ गया। हालांकि, ये पिछले साल के मुकाबले कम रहा है। इसका कारण ग्रीन पटाखे और कम पटाखे चलना या अपेक्षाकृत कम आवाज के चलना माना जा रहा है।


