[t4b-ticker]

बीकानेर संभाग में यहां सभा करेंगे राहुल गांधी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनावों में प्रचार का अब एक सप्ताह बचा है। इस एक सप्ताह में कांग्रेस के बड़े नेताओं की प्रदेशभर में सभा और दौरे होंगे। राहुल गांधी का जयपुर में रोड शो करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए स्थानीय नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। आज शाम तक राहुल गांधी के जयपुर रोड शो की तारीख फाइनल होगी। राहुल गांधी 16 नवंबर को तारानगर (चूरू), नोहर (हनुमानगढ़) और सादुलशहर (श्रीगंगानगर) विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की सभाएं रखी गई हैं। राहुल गांधी के 19 और 21 नवंबर को भी सभाओं और रोड शो के कार्यक्रम तय हो रहे हैं। एक दिन में राहुल गांधी दो से तीन सभा करेंगे।

अलवर, भरतपुर में खडग़े की सभाएं होंगी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े 18 नवंबर को प्रदेश में दो चुनावी सभा करेंगे। खडग़े का 18 नवंबर को अलवर और भरतपुर में चुनावी सभाओं का कार्यक्रम है।

कांग्रेस के स्टार प्रचारक उतरेंगे मैदान में

चुनाव प्रचार के आखिरी सप्ताह में कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रदेशभर में सभा करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी, आनंद शर्मा, पंजाब के पूर्व सीएम चरण जीत सिंह चन्नी, वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा चुनाव प्रचार और सभाओं के लिए अलग अलग इलाकों में जाएंगे।

Join Whatsapp