
सिद्धिकुमारी-राज्यश्री सम्पति विवाद में कांग्रेस की एंट्री, नामांकन पत्र में गलत तथ्य पेश करने का आरोप





खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धिकुमारी की ओर से नामांकन के समय दिए गए एफिडेविट पर बुआ राज्यश्री के बाद अब कांग्रेस ने भी मुद्दा खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर नामांकन पत्र में गलत तथ्यों को पेश करने का आरोप दोहराया। अब इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। उधर, सिद्धि कुमारी ने कहा है कि उन्होंने सभी एफिडेविट सही दिए हैं। इस मामले में कानूनी राय लेकर ही आगे कार्रवाई करेगी। बीकानेर संभाग की काग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता रितू चौधरी ने बीकानेर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई है कि बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी के एफिडेविट विवादित है। कांग्रेस ने अपनी तरफ से किसी तरह का कोई प्रमाण पेश नहीं किया है, बल्कि सिद्धि कुमारी की बुआ और पूर्व राजपरिवार की सदस्य राज्यश्री की ओर से की गई शिकायत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा है कि राज्यश्री की शिकायतों को गंभीरता से लेना चाहिए। कांग्रेस ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। इस बारे में भाजपा विधायक और प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने दैनिक भास्कर से कहा कि ये पारिवारिक विवाद है, जिसके बारे में वो कानूनी सलाहकारों से बात करने के बाद ही कुछ बोलेंगी। मंगलवार को बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत में भी सिद्धि कुमारी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोली। राज्यश्री ने आरोप लगाया था कि प्राचीना का व्यावसायिक उपयोग हो रहा है जबकि वो रिहायशी है। इस पर भी सिद्धि कुमारी से सवाल किया गया, लेकिन जवाब नहीं दिया।


