कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ने कल्ला ने किया संघन जनसम्पर्क, चाय पट्टी पर हुई कचौरी-पकोड़ी सहित मान-मनुवार

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ने कल्ला ने किया संघन जनसम्पर्क, चाय पट्टी पर हुई कचौरी-पकोड़ी सहित मान-मनुवार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने मंगलवार को अपना जनसम्पर्क तेज करते हुए कई मोहल्लों ने पहुंचे। सघन जनसम्पर्क के दौरान सुबह जब बड़ा बाजार क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान चाय पट्टी में लोगों ने प्रेम और स्नेह के साथ ही भुजिया, कचौड़ी, पकोड़ी, जलेबी, मेवा, पान सहित बीकानेरी स्वाद की मान-मनुवार की। जनसम्पर्क के दौरान लोगों का अपनापन देखकर डॉ.कल्ला ने कहा कि धन-धन है बीकाणा। इस धरा पर जन्म लेना और इतने स्नेह, प्रेम-अपणायत से भरे लोगों के बीच जीवन बिताना किसी पुण्य के समान ही हैं। इस दौरान लोगों ने कल्ला का स्वागत और अभिनंदन किया। उसके बाद डॉ.बीड़ी कल्ला जैसलमेर रोड स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में लोगों के बीच संवाद किया। इस बीच लोगों ने डॉ.कल्ला का स्वागत किया। डॉ.कल्ला ने आज जनसम्पर्क के दौरान प्रमुख विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। इसमें मुख्यरूप से 1250 करोड़ के बरसिंहसर पलाना थर्मल परियोजना, बीकानेर को उच्च शिक्षा का हब बनाने के लिए चार विश्वविद्यालयों की स्थापना, पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए बीछवाल, शोभासर में दो जलाशयों, फिल्टर संयंत्र, तकनीकी शिक्षा के लिए चार इंजीनियरिक कॉलेज, महिला एवं पुरुष पोलेक्निक कॉलेज, महिला आईटीआई और महिला बीएड कॉलेज मुख्य मार्गों रानीबाजार, गजनेर रोड, चौखूंटी लालगढ़ में ओवर ब्रिज का निर्माण सहित दर्जनों ऐसे कार्य है जो बीकानेर के विकास में अहम है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |