बीकानेर में कोरोना इफेक्ट!, मदरसा कमेटी ने कार्यक्रम किया स्थगित

बीकानेर में कोरोना इफेक्ट!, मदरसा कमेटी ने कार्यक्रम किया स्थगित

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा का कहना है कि कोरोना से डरो मत पर एहतियात जरूरी है। कोरोना को लेकर खाजूवाला मदरसा कमेटी ने कार्यक्रम स्थगित किया है।जानकारी के अनुसार मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम खाजूवाला का सालाना कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। अंजुमन इस्लाहुल बयान 21 मार्च को नहीं करने का निर्णय लिया गया है। मदरसा कमेटी ने यह र्निाय लिया गया है।यह जानकारी मोहम्मद शाबिर द्वारा दी गई।

कोर्ट के सारे गेट बंद, मेन गेट पर हेल्थ चेकअप के बाद ही प्रवेश

कोरोना अलर्ट के चलते अब बीकानेर न्यायालय का मुख्य द्वार ही खुला रहेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि हाईकोर्ट से मिली एडवाइजरी को कल से लागू करने के लिए प्रावधान किए गए हैं, जिसमें पक्षकारों के प्रवेश पर भी रोक है। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही एडवोकेट्स प्रवेश कर सकते हैं। एडवाइजरी के अनुसार कोर्ट के मुख्य द्वार पर चिकित्सक टीम रहेगी, कैंटीन भी बन्द रहेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |