कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की उड़ी अफवाह, दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज

कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की उड़ी अफवाह, दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज

श्री गंगानगर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीतसिंह कुन्नर के निधन की अफवाह तेजी से वायरल हो रही है, जबकि अभी उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। उनके निधन की खबर का उनकी बेटी ने खंडन किया है। बता दें कि कुन्नर को किडनी की तकलीफ के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि करणपुर विधानसभा सीट से 2018 में त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के गुरमीतसिंह कुन्नर जीते थे। निर्दलीय पृथीपाल सिंह संधू दूसरे एवं भाजपा के सुरेन्द्रपालसिंह टीटी तीसरे नंबर पर रहे। इस बार तीनों ही फिर आमने-सामने है। संधू आम आदमी की पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं। बता दें कि 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में करनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह ने जीत हासिल की थी और उन्हें 70147 वोट मिले थे। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह को 66294 वोट मिल पाए थे और वह 3853 वोटों के अंतर से दूसरे नंबर पर रहे थे। ऐसा क्या हुआ कि चुनाव प्रचार के दौरान सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगे बाबा बालकनाथ
इसी तरह 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में करनपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर को कुल 46032 वोट हासिल हुए थे और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह दूसरे नंबर पर रह गए थे। उन्हें 39937 वोट मिले थे। वे 6095 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।

Join Whatsapp 26