
बड़ा सडक़ हादसा, कार ने स्कूटी पर सवार युवती को उड़ाया, दो युवतियां घायल





बीकानेर। मंगलवार दोपहर को गंगाशहर थाना इलाके के हंसा गेस्ट हाऊस के पास एक डिजायर गाड़ी व स्कूटी की भीषण टक्कर हो गई जिसमें दो युवतियां घायल हुई है जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी सामने आ रही है हंसा गेस्ट के पीछे रहने वाली सृष्टि व कमला नामक युवती घायल हुई है। जिसमें कमल गंभीर घायल हुई। बताया जा रहा है कार सडक़ पर बहुत तेजी से चल रही थी व कार में बैठे व्यक्ति घटना के बाद मौके से फरार हो गये है। कमल नामक युवती वो ही बताई जा रही है जो नागौर में लेडी डॉन के नाम से जानी जाती है अपने वीडियों बनाकर इंस्टग्राम पर डालती है और तो पुलिस को भी खुली चेतावनी दे रखी है। कार नंबर आरजे 21सीसी 5086 नागौर नंबर की कार है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार में दो तीन अन्य व्यक् िसवार थे जिनका कुछ पता नहीं चला है।


