बीकानेर संभाग में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत

बीकानेर संभाग में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। सरदारशहर स्थित ढाणी कालेरा गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां आज दोपहर में एक घर में आग लग गई जिसके कारण एक ही परिवार के चार बच्चे जिन्दा जल गए। घटना के दौरान परिवार के लोग खेत गए हुए थे। बच्चे झोपड़े में खेल रहे थे। अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे झोपड़े को अपने आगोश में ले लिया।

आग पर काबू तो पाया, लेकिन हो चुकी थी बहुत देर
ग्रामीण आग की लपटे देखकर घबरा गए। इस दौरान जो हाथ में आया लेकर लेकर आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन जब तक आग पर काबु पाया गया, तब तक झोपड़ा जलकर राख हो चुका था। जिसके कारण चारों बच्चे जिन्दा जल गए थे।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना पर उपखण्ड अधिकारी रीना छिंपा, तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, अति.विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। आग के कारण एक परिवार के चार बच्चे जिन्दा जल गए। जिसमें नानूराम भाकर के दो बच्चे, रामलाल के एक लड़की व लालाराम की दोहिती जिन्दा जल गई।

पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। दूसरी ओर पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |