रेलवे ने इतनी तारीख तक दिल्ली से पार्सल मंगवाने और भेजने पर लगाई रोक, बताया ये कारण

रेलवे ने इतनी तारीख तक दिल्ली से पार्सल मंगवाने और भेजने पर लगाई रोक, बताया ये कारण

रेलवे ने इतनी तारीख तक दिल्ली से पार्सल मंगवाने और भेजने पर लगाई रोक, बताया ये कारण

जयपुर। त्योहारी सीजन में यात्री ही नहीं व्यापारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कारण कि रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के कारण ट्रेनों में बढ़ रहे यात्री भार के चलते दिल्ली से पार्सल मंगवाने और वहां पार्सल भेजने पर रोक लगा दी है। इस कारण छोटे व्यापारियों को बड़ी दिक्कत हो रही है और उन्हें भारी नुकसान भी भुगतना पड़ रहा है। इनके अलावा कई यात्री भी परेशान है। ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए पार्सल के जरिए सामान मंगवाते हैं। दरअसल, दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों और प्लेटफार्म पर भारी भीड़ है। हालत यह है कि स्टेशन पर खड़े रहने में भी दिक्कत हो रही है। यह देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने 18 नवंबर तक पार्सल की बुकिंग अस्थायी तौर पर बंद कर दी है। इस वजह से दिल्ली जंक्शन, नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला समेत दिल्ली के अन्य रेलवे स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग या डिलीवरी बंद कर दी है। जिसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी आदेश जारी कर दिया है। इससे जयपुर ही नहीं अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर समेत अन्य बड़े शहरों के लिए दिल्ली के बीच पार्सल मंगवाने और भेजने पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन, रानीखेत सुपरफास्ट ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन व बीकानेर-दिल्ली इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों से बड़ी संख्या में जयपुर से पार्सल भेजे और मंगवाए जाते हैं। दिल्ली के लिए पार्सल की बुकिंग 19 नवंबर से सुचारू हो जाएगी।

Join Whatsapp 26