
ओझा विफा युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री मनोनीत
















बीकानेर। ब्राह्मण समाज का अंतराष्ट्रीय वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन के संगठन महामंत्री डॉ. सीए सुनील शर्मा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा मुम्बई के अनुमोदन पर विप्र फाउंडेशन की राजस्थान इकाई के जोन बी.1 की प्रांतीय युवा टीम में बीकानेर से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश ओझा को महामंत्री मनोनीत किया है। ओझा पूर्व में बीकानेर इकाई के जिला महामंत्री व पूर्व में प्रदेश कार्यकारिणी सहित विफा आईटी के प्रदेशाध्यक्ष के नाते अपने दायित्वों को बखूबी से निर्वहन किया है । समाज व संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रांतीय महामंत्री दायित्व पर मनोयन किया गया है। आगामी दिनों में संगठन की आगामी रणनीति के तहत विप्र युवाओ को साथ लेकर कार्य करेंगे। दिनेश ओझा की नियुक्ति पर प्रदेश व जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।


