जस्सूसर गेट पर फिर से फायरिंग, युवक पर रंजिश के चलते फायरिंग, जैसे-तैसे बचाई अपनी जान

जस्सूसर गेट पर फिर से फायरिंग, युवक पर रंजिश के चलते फायरिंग, जैसे-तैसे बचाई अपनी जान

जस्सूसर गेट पर फिर से फायरिंग, युवक पर रंजिश के चलते फायरिंग, जैसे-तैसे बचाई अपनी जान
बीकानेर। बीकानेर के जस्सूसर गेट पर फायरिंग का एक और मामला सामने आया है। यहां जयपुर से मित्रों के साथ मिलने पहुंचे युवक पर फायर किया गया। जैसे-तैसे उसने अपनी जान बचा ली, लेकिन क्षेत्र में दहशत का माहौल है। नयाशहर पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। नयाशहर पुलिस थाने में खतुरिया कॉलोनी में रहने वाले तपेश सारण ने एफआईआर करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि वो मूल रूप से खतुरिया कॉलोनी में रहता है लेकिन अर्से से जयपुर में काम करता है। जयपुर में होटल और क्लब संचालित करता है। बीकानेर का माधव पारीक पिछले दिनों जयपुर गया तो तपेश के संपर्क में आया। दोनों के बीच विवाद हो गया। बुधवार को तपेश बीकानेर में अपने दोस्तों से मिलने जस्सूसर गेट पहुंचा। यहां एनएसपी कॉलेज के पास खड़े थे तभी माधव पारीक ने पहुंचकर फायरिंग कर दी। दो फायर के बाद भी तपेश ने नीचे झुककर जान बचा ली। आरोप है कि जाते-जाते उसने धमकी दी कि आज बच गया लेकिन जान से मारेगा। इस शिकायत पर पुुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। माधव पारीक का भी पता लगाया जा रहा है।

Join Whatsapp 26