Gold Silver

एसबीआई के बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र में चोरी

बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र में अज्ञात चोरों ने सैंधमारी करते हुए हाथ साफ किये है। जानकारी मिली है कि एसबीआई की कोलायत शाखा के सामने बने ग्राहक सेवा केन्द्र में देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। केन्द्र संचालक अमित प्रजापत ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वो केन्द्र में आया तो देखा गल्ले में रखे 25 हजार रूपये पर पार हो गये है। बताया जा रहा है जिस घर में यह केन्द्र स्थापित है। पहले वहां चोरी को अंजाम देने के बाद चोर पिछवाड़े से ग्राहक सेवा केन्द्र में घुस गये। पुलिस के अनुसार यह घर बंद पड़ा है। इसी को आधार बनाकर चोरों ने सेवा केन्द्र में सेंधमारी की है।

Join Whatsapp 26