
खुलासा की खबर का असर : रात को आठ बजे के बाद भी बेच रहे थे शराब, दो व्यक्तियों को डिटेन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात को आठ बजे के बाद शराब ठेके पर बिक रही शराब को लेकर खुलासा न्यूज पोर्टल खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित की। जिसका असर आज देखने मिला। पुलिस प्रशासन द्वारा खुलासा की खबर संज्ञान में लेते हुए आज शहर में शराब ठेकों पर डिकाय ऑपरेशन चलाया। जिसमें गंगाशहर पुलिस ने शराब की दुकानों का डिकाय ऑपरेशन किया। इस दौरान थाना क्षेत्र में दो दुकानदार रात को आठ बजे के बाद भी शराब बेचते हुए मिले। जिनके खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। दरअसल उच्चाधिकारियों के निर्देश व सुपरविजन में यह कार्यवाही की गई। जिसमें गंगाशहर पुलिस ने शराब के ठेकों को चैक किया गया। इस दौरान करी साढ़े आठ बजे पर चौधरी वाईंस शराब ठेके पर ठेके के आगे खड़े होकर माख (खिड़की) में से एक व्यक्ति द्वारा शरा बेची जा रही थी। जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम कृष्ण कुमार निवासी झुंझुनूं बताया। इसी तरह शिवा वाईंस शराब ठेका को चैक किया तो 8:38 बजे पर शिवा वाईंनस के ठेके पर ठेके आगे खड़े होकर माख (खिड़की) में से एक व्यक्ति द्वारा शराब बेची जा रही थी। जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम मोती सिंह निवासी हियादेसर हाल भादाणियों की तलाई गोपेश्वर बस्ती बताया। जिसकी सूचना गंगाशहर सीओ व थानाधिकारी द्वारा आबकारी अधिकारी को दी। दोनों व्यक्तियों को डिटेन किया गया क्योंकि ठेके पर तय समय के पश्चात बिक्री करना आबकारी लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन है। जिस पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए आबकारी विभाग सूचित किया गया। जिस पर आबकारी विभाग क अधिकारी मोहनराम पुनियां के निर्देशानुसार दोनों व्यक्तियों को बजरंग सिंह प्रहराधिकारी को सुपुर्द किया गया। आबकारी विभाग द्वारा इनके विरुद्ध नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।


