बीकानेर संभाग से खबर- दो फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, घोषित था 15-15 हजार रुपए का इनाम

बीकानेर संभाग से खबर- दो फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, घोषित था 15-15 हजार रुपए का इनाम

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले की तलवाड़ा झील पुलिस ने दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। दोनों वांछित इनामी आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। तलवाड़ा झील पुलिस के अनुसार, विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर इनामी अपराधियों और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत तलवाड़ा झील पुलिस थाने में दर्ज मामले में 15-15 हजार रुपए के इनामी अपराधी कालासिंह (22) पुत्र पप्पूसिंह मजहबी निवासी हुसनर पीएस गिदड़बाहा हाल महुआना बोदना पीएस अरनीवाला जिला फाजिल्का और जसकरण सिंह उर्फ जस्सा (27) पुत्र जगसीर सिंह मजहबी निवासी महुआना बोदना पीएस अरनीवाला जिला फाजिल्का पंजाब को मंगलवार को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों वांछित इनामी आरोपी उक्त मुकदमे में काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस टीम में थाना प्रभारी लाल बहादुर चन्द्र के अलावा कॉन्स्टेबल बलजीत सिंह, ओमप्रकाश और राजकुमार शामिल थे।

Join Whatsapp 26