
बालकनाथ ने वसुंधरा राजे को बताया भावी मुख्यमंत्री, बोले- इनको मुख्यमंत्री बना दिया तो थारो भाई डंका की चोट पर मंत्री बनेगो






खुलासा न्यूज नेटवर्क। तिजारा से भाजपा प्रत्याशी व सांसद महंत बालकनाथ और बहरोड़ से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने वसुंधरा राजे को भावी मुख्यमंत्री बताया है। उन्होंने कहा, हमारा नेतृत्व करने वाली नेता वसुंधरा राजे हैं। यादव ने कहा कि बिना इनके (वसुंधरा राजे) कहे कह रहा हूं कि इनको मुख्यमंत्री बना दिया तो थारो भाई डंका की चोट पर मंत्री बनेगो, पर बनूंगा तब ही जब ये बनेंगे। ये ना बनी तो मैं नहीं बन पाऊंगा। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशियों ने बहरोड़ के विधायक और कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। असल में, सोमवार को बहरोड़ में भाजपा प्रत्याशी डॉ. जसवंत यादव की नामांकन सभा का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी।


