
कार-बाइक की भिड़ंत में एक युवक मौत, घायल युवक को किया बीकानेर रेफर





खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील में मंगलवार को कार और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार एक 13 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार, भूखरेड़ी निवासी धनाराम (40) मंगलवार सुबह गांव से बाइक पर अपने भांजे अरूण (13) के बाद रतनगढ़ की ओर आ रहा था। सालासर सड़क मार्ग पर गांव लूंछ के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में धनाराम और अरूण गंभीर घायल हो गया। घायलों को निजी वाहन से गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने धनाराम को मृत घोषित कर दिया। हादसे में अरूण की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में परिवार व गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बताया कि बताया कि घटना में मृतक धनाराम के परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


