
बडी खबर: मावडिय़ाजी मंदिर के पास सडक़ हादसे में कई जने घायल, एक की स्थिति गंभीर






बीकानेर। शहर के नाल थाना इलाके के मावडिय़ाजी मंदिर के पास ं मंगलवार शाम को सडक़ दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार तेज गति से बाइक व एक ऑटो की आपस में टक्कर हो गई। लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व ऑटो के भी काफी नुकसान हुआ है। ऑटो और बाइक दोनों पर सवार लोगों को चोटें आई हैं। आस-पास से गुजर रही गाडिय़ां रोककर लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को फोन किया। टोल नाका और थाना दोनों नजदीक होने से एंबुलेंस और पुलिस दोनों ही समय पर पहुंच गई। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


