
बच्चों ने स्लोगन,पोस्टर एवं नारों के माध्यम ने निकली मतदाता जागरुता रैली,





बीकानेर। आदर्श हैप्पी सैकण्डरी स्कूल लूनकरणसर एवं यूनिक किड्ज पाठशाला में मध्यावधि छुट्टियों के दौरान बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर से शहीद भगत सिंह स्टेडियम मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों ने स्लोगन,पोस्टर एवं नारों के माध्यम से कस्बेवासियों को 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आवश्यक रुप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया…. विद्यार्थियों ने स्वयं भी शाला के निदेशक श्री श्योप्रकाश जाखड़ एवं अन्य शाला स्टाफ की उपस्थिति में स्वयं भी अपने पूरे परिवार को आवश्यक रुप से मतदान कराने का संकल्प लिया…साथ ही 14 नवम्बर को अवकाश के चलते विद्यार्थियों ने आज ही पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए आज विद्यालय में रेड-डे एवं बाल-सभा के माध्यम से बाल-दिवस मनाया….शाला के निदेशक महोदय ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को हरित-दीपावली मनाते हुए एक-एक पौधा लगाने का संकल्प भी दिलाया


