
शहर के इस प्रत्याशी के सीने में आया दर्द, पीबीएम में भर्ती





बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर की तबियत नासाज होने की सूचना मिलते ही मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला व जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत तुरंत हल्दीराम कार्डियोलोजी सेंटर पहुंचे खोखर से मुलाकात करने के बाद चिकित्सकों से उनके इलाज की जानकारी लेते हुए उन्हें बेहतरीन इलाज का निवेदन कियायशपाल गहलोत के साथ प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, महासचिव फिरोज भाटी, जहूर्दीन जालवाली, माशूक अहमद भाटी मनोज किराडू साथ थे बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस छोडक़र आर एल पी के प्रत्याशी मजीद खोखर के कल कार्यलय उदघाटन के बाद तबियत बिगड़ गई।


