मान-मनुव्वल और दबाव की राजनीति शुरू,9 तक हो सकते है वापस

मान-मनुव्वल और दबाव की राजनीति शुरू,9 तक हो सकते है वापस

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश की राजनीति में अब नामांकन का दौर खत्म हो गया है। प्रदेश में सभी सीटों पर कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य दलों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। इसी बीच टिकट नहीं मिलने वाले उम्मीदवारों ने भी स्वंतत्र प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर दिया है तो कई उम्मीदवारों ने पाला बदलकर दूसरी पार्टियों से अपना नामांकन कर दिया है। बीकानेर जिले सहित अन्य सीटों पर जहां पर निर्दलीय खेला खराब कर सकते है। वहां पर पार्टियों द्वारा मान-मनुव्वल भी शुरू हो गयी है ताकि 9 नवम्बर तक पर्चा वापस उठवाया जा सके। बीकानेर पश्चिम,पूर्व,लूणकरणसर इनमें सबसे आगे है। क्योंकि यहां पर ऐसे कुछ प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया है जो कि पार्टियों से टिकट की मांग कर रहे थे। देखने वाली बात होगी की इस प्रेशर पॉलिटिक्स में दबाव की राजनीति कितनी कारगार साबित होती है।

Join Whatsapp 26