स्कूल जाने का बोलकर निकला छात्र नहीं पहुंचा घर,यहां दे सूचना

स्कूल जाने का बोलकर निकला छात्र नहीं पहुंचा घर,यहां दे सूचना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्कूल के लिए निकले 17 वर्षीय छात्र के गुमशुदा हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में छात्र के पिता गोपाल साध ने गुमशुदगी दर्ज करवायी है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा मुलेश 6 नवम्बर को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला लेकिन अभी तक घर नही लौटा है। प्रार्थी ने बताया कि इस सम्बंध मे आसपास के लोगों और स्कूल पर भी पता किया लेकिन कोई सूचना नहीं मिल पाई है। परिजनों ने बताया कि मूलेश के काले रंग का टीर्शट व नीले रंग का जींस पहना हुआ है। जिसे भी दिखे तो 7737136210 पर सूचना अवश्य करें।

Join Whatsapp 26