
बीकानेर संभाग : हत्या के प्रयास प्रकरण में 12 दोषियों को 10 साल का कारावास






– हनुमानगढ़ जिले का प्रकरण
खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। हत्या के प्रयास प्रकरण में 12 दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई है। यह फैसला एडीजे-2 के न्यायाधीश ने सुनाया। जानकारी के अनुसार 12 साल पुराने मामले में 12 दोषियों को विभिन्न धाराओं में आरोप प्रमाणित पाये जाने पर न्यायाधीश ने 10 साल का कारावास तथा अर्थदण्ड की सजा सुनाई। सभी सजाएं एक साथ चलेगी। बता दें कि दो आरोपियों की ट्रायल के दौरान मौत हो चुकी है। राज्य सरकार की ओर से पैरवी पीपी नरेन्द्र कुमार ने की।


