
बीकानेर: अब चिकनगुनिया ने उड़ाई नींद, लगातार सामने आ रहे मरीज





बीकानेर: अब चिकनगुनिया ने उड़ाई नींद, लगातार सामने आ रहे मरीज
पीबीएम अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग में रोगियों की रिपोर्ट भेजने के बाद विभाग ने टीमों को घर-घर भेजना शुरू कर दिया है। ताकि मलेरिया तथा डेंगू की तरह फैलने से पहले ही इस पर नियंत्रण पाया जा सके। कई दिनों पहले मलेरिया से परेशान लोगों को अब चिकनगुनिया ने जकड़ना शुरू कर दिया है। पीबीएम अस्पताल में भी इस प्रकार के रोगी आने शुरू हो गए हैं। पीबीएम अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग में रोगियों की रिपोर्ट भेजने के बाद विभाग ने टीमों को घर-घर भेजना शुरू कर दिया है। ताकि मलेरिया तथा डेंगू की तरह फैलने से पहले ही इस पर नियंत्रण पाया जा सके। गौरतलब है कि मौसम में आ रहे बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम एवं बुखार रोगियों की मरीजों की संख्या बढ़ी हुई थी। अब इन रोगियों के साथ-साथ चिकनगुनिया के रोगी भी सामने आने लगे हैं। इसे देखते हुए चिकित्सकों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। हालांकि, संतोष की बात यह है कि इस समय मलेरिया रोगियों का आना कम हो गया है। फिर भी चिकित्सक डेंगू एवं चिकनगुनिया की दवा के साथ-साथ मलेरिया की रोकथाम की दवा लेने की भी सलाह दे रहे हैं। पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आउटडोर में इस समय पांच सौ मरीजों का प्रतिदिन पंजीकरण होता है। इसमें से करीब 40 मरीजों में चिकनगुनिया की शिकायत आ रही है। गत माह इस विभाग के आउटडोर में करीब एक हजार मरीजों का आउटडोर होता था, जिसमें से मलेरिया एवं डेंगू के मरीज ज्यादा आते थे। लेकिन इस समय पांच सौ मरीजों का पंजीकरण हो रहा है। ऐसे में चिकित्सक मान रहे हैं कि मलेरिया रोगियों की संख्या कम होने लगी है।




