कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला ने कई मोहल्लों में किया संघन जनसम्पर्क, उदयगिरी महाराज को अर्पित की पुष्पांजलि

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला ने कई मोहल्लों में किया संघन जनसम्पर्क, उदयगिरी महाराज को अर्पित की पुष्पांजलि

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बी.डी.कल्ला का जनसंपर्क अभियान जारी है। डॉ. कल्ला अपने समर्थकों के साथ हर गली-चौक-चौराहा पर पहुंचे रहे है। जहां लोगों द्वारा डॉ. कल्ला का सम्मान किया जा रहा है। डॉ.बीड़ी कल्ला ने सोमवार को बिन्नाणी चौक, नत्थूसर गेट, मारुति व्यायामशाला, कल्ला-बाहेती गली, आचार्य चौक क्षेत्र में नाथी भवन सहित कई मोहल्लों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगे। डॉ.कल्ला ने कहा कि वो 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है। हमेशा ही मानवता को ही धर्म माना है। अपने कार्यकाल में इस बार बीकानेर में विकास की सरिता बही है। आगे भी बीकानेर का विकास ही उनकी प्राथमिकता में रहेगा। डॉ.कल्ला ने कहा कि उनका यह दसवां चुनाव है लेकिन कभी भी किसी भी नेता के लिए अशब्द नहीं कहे। हमेशा से प्रेम-स्नेह और भाईचारे के साथ ही वोट मांगे।

उदयगिरी महाराज को अर्पित की पुष्पांजलि

डॉ.कल्ला ने सोमवार को जनसम्पर्क के दौरान उदयगिरी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचे। जहां पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान संतों का आशीर्वाद लिया। मारुति व्यायामशाला में पहलवान मनोहर किराड़ू, मदन मास्टर सहित पुराने यार-दोस्तों और क्षेत्र के लोगों से हथाई की। साथ ही कहा कि बीकानेर प्रेम और सदभाव का शहर है। हमें किसी भी सूरत में हमारी शांति और दसभाव को नहीं खोना है। वहीं बिन्नाणी चौक में मां लटियालजी के आगे धोक लगाई और बीकानेरवासियों के मंगल की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कल्ला को पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |