
सड़क हादसे में घायल नाबालिग लड़के की भी मौत, सात लोगों की मौके पर हो गई थी मौत





खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के नोरंगदेसर भीषण सड़क हादसे में घायल 14 वर्षीय आकाशदीप की भी जेके लॉन अस्पताल जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसका सोमवार को अंतिम सस्कार किया गया। कुछ दिन पहले जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे परिवार के सात लोगों की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई थी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रात को जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे परिवार के सात लोगों की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसमे गंभीर घायल आकाशदीप और उसकी छोटी बहन मनराज कौर का जयपुर रेफर किया था, जहां जेके लोन अस्पताल में मनराज कौर का इलाज चल रहा है। रविवार को जैसे ही आकाशदीप की मौत का समाचार गांव पहुंचा तो लोगों ने कहा कि 30 वर्षों से पैरालिसिस पीडि़त 70 वर्षीय दादा का एक मात्र सहारा आकाशदीप भी नहीं रहा।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि गंभीर घायल बालक अकाशदीप के इलाज के लिए जयपुर उच्चस्तर पर स्वास्थ्य मिशन निदेशक आईएएस जितेंद्र सोनी से बात कर इलाज में कोई कमी नहीं रहने दी थी। गोयल ने बताया कि इलाज के दौरान शनिवार को बालक के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ और होश में आते ही बालक लगातार इशारों से बार-बार उंगलियों से इशारे कर रहा था। इसके बाद रविवार को उसकी मौत हो गई। घर का एकमात्र चिराग बुझ गया। बीमार दादा, ग्रामीणों और बहिन को बहुत आशा थी कि यह घर मे देखभाल करने के लिए जिंदा रह सके, लेकिन किसी की दुआएं काम न आई। वहीं, आज गमहीन माहौल में आकाशदीप का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बाल कल्याण चेयरमैन जितेंद्र गोयल, सरपंच संदीप कौर ,पूर्व प्रधान जयदेव भिडॉसरा सहित सैंकड़ो की सख्या मे ग्रामीण मोजुद रहे।


