
बीकानेर संभाग : जीत की खुशियां बदली मातम में, समर्थक की मौत






– अनूपगढ़ की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में जीत की खुशियां यकायक मातम में तब्दील हो गई। दरअसल नवनिर्वाचित सरपंच की ढाणी में बनी डिग्गी में समर्थक डूब जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की इत्तला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।
मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित सरपंच गुरमीसिंह चहल की ढाणी में बनी डिग्गी में समर्थक डूब गया, जिससे ताराचंद की मौत हो गई।


