
अधिवक्ता को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी,कहा-जेल भिजवा देंगे





खुलासा न्यूज,बीकानेर। अधिवक्ता सहित दो लोगों को जेल भिजवा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में कुचीलपुरा निवासी मुरलीधर सोनी ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्रार्थी ने मनोज कुमार,मंजू देवी,मनोज कुमार,भुवनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राथी के अनुसार घटना 13 सितम्बर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे व उसके अधिवक्ता अनिल सोनी की धमकी देते हुए कहा कि यह मकान मेरे नाम कर दो अन्यथाा अभी तो एक मुकदमें में जमानत करवाई है। यदि मकान उसे नहीं दिया तो छेड़छाड़,लज्जा भंग,बलात्कार के झूठे मुकदमें दर्ज करवाकर जेल भिजवा देंगे। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसके वकील को पैरवी नहीं करने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


