[t4b-ticker]

बीकानेर: धारदार खंजर रखना पड़ा महंगा, पुलिस ने इस जगह से युवक को पकड़ा

बीकानेर: धारदार खंजर रखना पड़ा महंगा, पुलिस ने इस जगह से युवक को पकड़ा

बीकानेर। नोखा कस्बे में एक युवक को अपने पास खंजर रखना भारी पड़ा। पुलिस ने धारदार हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर धारदार खंजर जब्त किया है। थानाधिकारी ने बताया कि नोखा थाना के एएसआई सौभाग्यसिंह गश्त करते हुए नोखागांव पहुंचे तो मुखबिर से सूचना मिली कि नीलकंठ भोजनालय नोखा बाइपास पर एक युवक धारदार खंजर लिए खड़ा है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेरा देकर पकड़ा। उसके पास से धारदार खंजर जब्त किया। नाम पता पूछा तो अपना नाम नोखागांव निवासी पूनमचंद जाट बताया। उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp