
बीकानेर से खबर- डॉक्टर घर में घुसा तो उड़ गए होश, मौके पर पहुंची नयाशहर पुलिस






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नया शहर थाना क्षेत्र के नत्थुसर बास में अभी-अभी एक डॉक्टर के बंद मकान में चोरी होने की ख़बर सामने आई है। इत्तला मिलते ही नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि यह मकान डॉक्टर देवेन्द्र है जो कि बीकानेर से बाहर किसी शादी समारोह में गए हुए थे। जब आज शाम को वापिस घर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले और घर का सामान भी बिखरा पड़ मिला।
बताया जा रहा है कि चोरो ने बंद मकान के बाहर लोहे की प्रोल के उपर से कूद कर घर के दरवाजे के ताले तोडे है।


