
युवक ने अपने पड़ौसी पर गंदी गालियां निकालने व मारपीट का मारपीट का मामला दर्ज करवाया





बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके के बिग्गा बास में रहने वाले युवक ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ मारपीट कर धमकाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार गली में मारपीट कर धमकाने के आरोप में एक जने ने पड़ौस में रहने वाली माँ व उसके बेटा बेटी सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बिग्गाबास निवासी हरीप्रसाद पुत्र आईदान प्रजापत ने अपनी रिश्तेदार महिला रामप्यारी पत्नी सीताराम प्रजापत व उसकी पुत्री सुमन, पुत्र मुकेश व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि मेरी रिश्तेदार महिला सुमन व रामप्यारी के व्यवहार से पूरा मोहल्ला परेशान है। जब उसने 14 अक्टूबर को समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। 20 अक्टूबर को करीब 5 बजे परिवादी घर के बाहर खड़ा था तो आरोपियों ने गंदी गालियां निकालते हुए उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी और गले से चांदी की चैन छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

